मुफ्त में मिलेगा Jio का नया 4G Phone, देखिये क्या है इसके फीचर्स


मुफ्त में मिलेगा Jio का नया 4G Phone

अपने डाटा योजना से दूरसंचार क्षेत्र में तहलका मचाने वाले मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री की चालीस वीं वार्षिक जनरल बैठक में दुनिया का
सबसे सस्ता 4G फोन लॉन्च कर दिया यह मोबाइल देश के सभी लोगो को मुफ्त में दिया जायेगा कंपनी ने इस मोबाइल को ' इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' नाम दिया है इस मोबाइल में दो पॉइंट चार इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले, FM रेडियो, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्च लाइट, SD कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है इस फ़ोन में 4जी डाटा सुविधाएं होंगी, साथ ही जिंदगीभर मुफ्त वॉयस कॉल भी मिलेगी। इस मोबाइल की सेक्योरिटी एक हजार पांच सौ रूपए है, यह सेक्योरिटी ग्राहक को तीन वर्ष के बाद वापस कर दी जाएगी और मोबाइल मुफ्त रह जायेगा इस फ़ोन में तीन पॉइंट पांच एम्एन का हेडफोन जैक दिया गया है

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू - स्टेप्स में करवाएं रजिस्ट्रेशन


मुफ्त में मिलेगा Jio का नया फोन 4G Phone
कब मिलेगा फ़ोन: इस मोबाइल की बीटा टेस्टिंग पंद्रह अगस्त दो हजार सत्रह और प्री-बुकिंग चौबीस अगस्त दो हजार सत्रह से प्रारंभ होगी यह मोबाइल 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर प्राप्त होगा कंपनी हर हफ्ते पचास लाख फोन विक्रय के लिए स्टोर्स में भेजेगी
मुफ्त में मिलेगा Jio का नया फोन 4G Phone
फीचर्स
अल्फा न्यूमेरिक कीपैड
24 इंच QVGA डिस्प्ले
एफएम रेडियो
टॉर्च लाइट
हेडफोन जैक
एसडी कार्ड स्लॉट
फोर-वे नेविगेशन सिस्टम
फोन कॉन्टेक्ट
कॉल हिस्ट्री
जियो ऐप्स
मुफ्त में मिलेगा Jio का नया फोन 4G Phone
यह फोन एनएफसी भी सपोर्ट करेगा: सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए jio 4G मोबाइल एनएफसी को भी सपोर्ट करेगा यह फीचर 'Apple पे' और 'samsung पे' की तरह कार्य करेगा ग्राहक अपने बैंक खाता, जन धन खाता, UPI खाता और डेबिट/ क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे

टीवी से कनेक्ट कर सकते है: इस मोबाइल से हम किसी भी टीवी को कनेक्ट कर सकते है और किसी भी वीडियो को फ़ोन के जरिये टीवी पर देख सकते है, यहां तक की हम मोबाइल पर ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो चलाकर टीवी में फ़ोन की केबल लगाकर पूरा मनोरंजन कर सकते है

इस फ़ोन की खासियत:
टचस्क्रीन इस इस फ़ोन में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप बोलकर गाने सुन सकेंगे
इंटरनेट पर सर्फिंग के लिए भी वॉयस कमांड का इस्तेमाल
संदेश भी आप बोल कर भेज सकते हैं। बस संदेश भेजने के लिए प्राप्तकर्ता का नाम बोलना होगा
जियो के सारे एप इसमें प्रीलोडेड होंगे
बाइस भाषाओं में कमांड समझेगा यह मोबाइल
वाई फाई भी उपलब्ध होगा
मुफ्त में मिलेगा Jio का नया फोन 4G Phone
आपातकालीन संदेश: मुश्किल में होने पर पांच नंबर वाला बटन दबाने पर फोन 'डिस्ट्रेस मैसेज' भेजेगा लोकेशन के साथ आपातकालीन संदेश रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा।

jio ऑफर: कंपनी ने अपने ग्राहको के कुछ नए ऑफर पेश किये है जो निम्नलिखित प्रकार से दिए गए है।
चौबीस रुपए में दो दिन के लिए फ्री वॉयस कॉल, SMS और डेटा दिया जाएगा|
चव्वन रुपए में एक हफ्ते के लिए फ्री वॉयस कॉल, SMS और डेटा दिया जाएगा|
153 के ऑफर में एक माह के लिए अनलिमिटेड डाटा, वॉयस और SMS दिए जाएंगे|

एक वर्ष का खर्च: अगर ग्राहक प्रत्येक माह 153 का रीचार्ज करवाता है, तो एक वर्ष  में बारह रीचार्ज का खर्च एक हजार आठ सौ छत्तीस रुपए होगा। साथ ही एक हजार पांच सौ रूपए रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ यह खर्च तीन हजार तीन सौ छत्तीस रुपए होगा।

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment