जानिए क्या है एयरटेल पेमेंट्स बैंक - इसका Account कैसे Open करे


जानिए क्या है एयरटेल पेमेंट्स बैंक

आज के समय में Television घर - घर है। इसलिए मेरे खयाल से तुम Television पर Airtel का नया Advertisement तो देख ही रहे होंगे जिसमें
Airtel Company गांव गांव और दूकानो में Banking Service शुरू करने के बारे में बता रही है। इसलिए हम आपको इस पेज के जरिए "क्या है एयरटेल पेमेंट्स बैंक" के बारे में बताने जा रहे है

प्यारे साथियो आपके मन में इससे जुड़े कुछ सवाल तो जरूर होंगे जैसे

  • Airtel Payment Bank क्या है?
  • Airtel Payment Bank में Account कैसे Open करवाएं?
  • Airtel Payment Bank के फायदे क्या हैं?


Airtel Payment Bank क्या है?
प्यारे दोस्तों हम आपको बताने जा रहे है कि इस नयी सर्विस का नाम  है Airtel Payment Bank यह Service Bharti Airtel Entreprise द्वारा प्रारम्भ  किया गया है। इस बैंक मे आप अन्य बैंको की तरह ही पैसे जमा और ले सकते हैं। इसके Managing Director & Chief Executive Office शशि अरोड़ा हैं।

Airtel Payment Bank में Account खुलवाने के फायदे क्या हैं?

1. प्यारे दोस्तों, इस बैंक में पैसे Deposit करने वालों को 7.25% तक का ब्याज मिलेगा।

2. तुम जितना रुपए दे कर Account Open करवाएंगे या जितना भी पैसे अपने Account में जमा करेंगे Airtel उतना ही Free Calling Minute आपके Mobile में Add कर देगा।

3. तुमको दूसरे बैंकों की तरह line में खड़े हो कर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

4. आप Airtel Money App या My Airtel App के जरिय से भी Airtel Payment Bank के Money को कई Online Transaction के मध्य से Use कर सकते हैं। आप अपने Airtel Bank Balance से Mobile Recharge, DTH Recharge, Electricity Bill Pay कर सकते हैं।

5. प्यारे साथियो आप अपने My Airtel App से किसी भी Airtel Payment Accept करने वालों के Shop, या किसी अन्य Bank में भी पैसे भेज सकते हैं।

6. QR Code की सहायता से भी पैसे Transfer किये जा सकते हैं।


Airtel Payment Bank में Account कैसे Open करे?

Airtel Payment Bank में Account Open के लिये जरूरी Documents?

1. आधार कार्ड (Aadhar Card), Airtel Payment Bank में Account Open के लिये जरूरी या

2. कोई दुसरे Government द्वारा जारी किये हुए Documents हैं.

Documents Ready करने के बाद क्या करें?
  • प्यारे दोस्तों Airtel Payment Bank में Account Open करने के लिए आपको अपने आस पास के Airtel Retailer के Outlet पर जाना जरूरी है। Retailer आपका Account एकदम Open करवा देंगे।
  • प्यारे दोस्तों, Account खुलवाने के लिए मिनिमम 500 रुपए की जरूरत होगी।
  • अगर तुम चाहो तो अपने My Airtel App में से भी Airtel Savings Bank Account के लिए Apply का पहला Step पूरा करने में सफल हो सकते हो इसके बारे में पूरा विस्तार जानने के लिए आपको नीचे दी गई पूरी जानकारी पढ़नी होगी
  • सबसे पहले इसके लिए अपने App में Payments Bank के Section में जाएँ।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • फिर Payment Bank के लिए Registration करना जरूरी है और अपना 4 अंकों वाला Pin भी बनायें।
  • उसके बाद दोबारा अपने PIN के साथ Login करें।
  • Login करने के बाद आपको Wallet पर Click करना होगा।
  • फिर Apply for Airtel Savings Account पर Click करना जरूरी है।
  • उसके बाद अगले पेज पर अपना Aadhar Number Put करें।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • फिर स्टेप 1 पेज में अपना व्यवसाय (कार्य), आपका Yearly Income और Pan No. भरे करें।
  • स्टेप 2 पेज पर अपने Nominee  से जुड़े जानकारी को भरे करें।
  • फिर आपको Registration Success का Page दिखाई पड़ेगा।
  • उसके बाद आपको अपने आस - पास के Airtel Retailer के पास जाना जरूरी है जहां पर आपका Account तुरंत खुल जायेगा और कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी।


प्यारे दोस्तों पढ़े इस वेब पेज बूत ही ध्यान से और जाने "क्या है एयरटेल पेमेंट्स बैंक" के बारे में।  इस टॉपिक के बारे में और भी जानकारी हम जल्दी ही Update करेंगे। इसलिए इस वेब पेज जो प्रति दिन देखते रहे।

Read Also: जानिए कैसे पाये बिजनेस में सफलता

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment