प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना - जानिए क्या है इसके फायदे


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , PMFBY के नाम से भी जानी जाती है। यह स्कीम किसानो की सहायता के लिए  सरकार द्वारा शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना उन सभी कृषको के लिए है जो अपनी फसल का बीमा करवाने की इच्छा रखते हैं ताकि वे फसल ख़राब हो जाने के बाढ़ उसके होने वाले नुकसान से बच सकें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किसानों को अपने जमीन के डाक्यूमेंट्स के साथ एक कृषि बीमा करवाना जरूरी होता है। जिसके अंतर्गत उन्हें अपने खेत के जमीन के परिमाण के अनुसार प्रीमियम देना होता है। तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्या है फायदे।

PMFBY की शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जनवरी 2016 में हुई थी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिए लाभदायक है और इस योजना है की देखरेख Department of Agriculture, Cooperation and Farmers Welfare के द्वारा की जाती है।

Read Also: भीम आधाऱ Pay App क्या है - जानिए इसको कैसे Download करें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए पात्रता
  • इस योजना के लिए कोई खास eligibility criteria नहीं रखा है। इस योजना में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने  के लिए कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में केवल जमीन का मालिक ही नहीं बल्कि भाड़े में लिए हुए व्यक्ति भी अपनी फसल के लिए बीमा करवाने के लिए योग्य हैं।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बेवल बिना लोन वाले किसान ही अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस योजना में उन्हें इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, जमीन के कागज़ात की कॉपी देनी होगी।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फायदे
  • इस योजना में छोटे - बड़े हर तरह के किसान अप्लाई  करने योग्य हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार ज्यादा से ज्यादा कृषको  की फसल ख़राब होने हानि को बचाना चाहती हैं।
  • सरकार ने इस योजना के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानो को अपनी फसल का बीमा कराने के लिए आमन्त्रित किया है।
  • PMFBY में बीमा का प्रीमियम बहुत ही कम होता है। इसमें खरीफ फसल के लिए दो परसेंट, रबी फसल के लिए  1. 5 परसेंट और वाणिज्यिक फसल के लिए पांच % प्रीमियम देना जरूरी है।
  • फसल ख़राब हो जाने पर फसल ख़राब होने के प्रतिशत के अनुसार फसल बीमा के लिए अप्लाई करने वाले किसान के बैंक खाते में सभी धनराशी सरकारमाँ कर देती है।
  • इस योजना को किसानो के लिए टैक्स फ्री किया गया है।
  • यदि किसान चाहे तो फसल बीमा अप्लाई करते समय बीमा का Nominee भी रख सकता है।

फसल बीमा योजना के अंतर्गत रिस्क कवरेज
  • यदि बरसात अच्छे से या समय पर ना हो तो बोये हुए बिज पूर्णरूप से नहीं उपज पाते और ऐसे में फसल कम पैदा होती है या होती ही नहीं है। ऐसे समय पर कृषको को बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती है। लेकिन अगर किसान ने इस स्किम के लिए अप्लाई किया और प्रीमियम दिया है तो किसान को बीमा में क्लेम मिलने की संभावना बनी रहती है।
  • या फिर बिज बोने के बाद किसी भी तरह के प्राकृतिक आपदा होने पर भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकृत किसान बीमा क्लेम करने योग्य हैं।
  • कभी-कभी ऐसा होता है की फल को निकालने के लिए कृषक अपनी फसल को जमा करते हैं और सुखाते हैं। अगर उस दौरान दो हफ़्तों के अंदर फसल अगर कोई प्राकृतिक कराण से बर्बाद हो जाता है तो सरकार इन्सुरांस की राशी उस किसान को देती है।
  • प्राकृतिक आपदा कब जाए इसको कोई भी आज तक सही तरह से नहीं समझ पाया। कभी-कभी एक ही क्षेत्र में कुछ जगहों पर फसल का बहुत नुकसान हो जाता है और कुछ जगहों में बिलकुल नहीं। ऐसे में भी सरकार किसी विशिष्ट क्षेत्र के लिए भी इन्सुरांस की राशी प्रदान करती है।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए Apply करने के लिए नीचे दिए हुए कागजातों की आवश्यकता है।
  • जमीन के दस्तावेज़।
  • किसान का पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड)
  • किसान का पता प्रमाण। (वोटर कार्ड)
  • बैंक अकाउंट की जानकारियाँ जैसेबैंक का नाम, शाखा, अकाउंट नंबर।
  • किसान द्वारा फसल के बुआई शुरू किये हुए दिन की तारीख।
  • एप्लीकेशन फॉर्म।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे करें अप्लाई ऑफलाइन
  • किसान चाहें तो Offline भी PMFBY के लिए Apply कर सकते हैं।
  • Form Download करने के लिए कृषको को www.agri-insurance.gov.in साइट ओपन करनी होगी।
  • फिर उसका एक Print Out निकालना जरूरी है और उसे भरकर अपने पास के Cooperative banks या अन्य बैंक जो इस योजना के तहत बीमा कर रहे हों उनके पास Application Form जमा करना जरूरी है


धानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए कैसे करें अप्लाई ऑनलाइन?
  • शुरू में Crop Insurance की वेबसाइट ओपन करे जो है www.agri-insurance.gov.in
  • फिर Farmers Application लिंक को ओपन करें।
  • पहले से ही अपना Aadhaar और जमीन के दस्तावेज़ Scan कर लें।
  • फिर एक बड़ा Online Form दिखेगा उसे सही से भरना जरूरी है।
  • उसके बाद Mobile Number के माध्यम से Register करें।
  • Registration कर देने के पश्चात आपको एक Order Id मिलेगा उसे Print करके रख लें।
  • अपने Application Status के बारे में Mobile Number और OTP के जरिए से Login करके जान सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संपर्क

निचे दिये गए मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से तुम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी आसानी से ले सकते हो।

Phone Number – 011-23388911

email – agri-insurance@gov.in

Read Also: जानिए क्या है डिजिटल लॉकर - भारत सरकार की नयी पहल

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment