रिज्यूम बनाने का आसान तरीका जानिए आप भी


रिज्यूम बनाने का आसान तरीका

किसी भी जॉब के लिए जाने से पहले आपके पास एक अच्छा रिज्यूम होना बहुत जरूरी है, जो आपकी छवि और आपके काम के बारे में बताता हो। हो सकता
है यह आपका पहला रिज्यूम बनाने का एक्सपीरियंस हो, पर रिज्यूम बनाना बहुत ही आसान है और रिज्यूम बनाना आज के टाइम में सबको आना चाहिए। एक अच्छा रिज्यूम इंटरव्यू लेने वाले पर एक अच्छा इम्प्रैशन डालता है इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की एक अच्छा सा रिज्यूम कैसे बनाते बनाते है जाने सही तरीका।
write resume

रिज्यूम क्या है ओर इसका क्या उसे है: रिज्यूम पेपर पर एक छोटा सा इंट्रोडक्शन होता है जो की इंटरव्यू लेने वाले को आपके करियर प्रोग्रेस ( योग्यता) या कौशल के बारे में बताता है और इससे इंटरव्यू लेने वाले को पता चलता है कि आप इंटरव्यू देने योग्य हो या नहीं।


एक प्रोफेशनल रिज्यूम कैसे बनाया जाये: प्रोफेशनल रिज्यूम में नीचे दी गयी साड़ी चीज़े होनी चाहिए।
  • संपर्क जानकारी
  • कौशल
  • योग्यताएं (10 वीं 12 वीं ग्रेड और वर्ष)
  • शौक
  • कार्य अनुभव (इनफार्मेशन जहा काम किया था पर टाइम पीरियड)
  • वेब्सीटेस (उस कंपनी का जिसके साथ तमने काम किया था या इंटर्नशिप की थी)


संपर्क जानकारी:
  • आपका नाम
  • आपका फोन नंबर
  • प्रोफेशनल ईमेल (ईमेल नकली नहीं होना चाहिए  क्यूंकि कम्पनीज ईमेल के ज़रिये कांटेक्ट करती है)
  • सोशल मीडिया (फेसबुक, लिंक्डइन, याहू, गूगल प्लस आदि)
  • ये आपका पहला सेक्शन है रिज्यूम का जो की सबसे ऊपर आना चाहिए। आपका नाम, आपका फ़ोन नंबर, आपका ओरिजिनल ईमेल आईडी या आपका फेसबुक या किसी भी सोशल साइट का अकाउंट।


कौशल: कौशल के अंदर आपको अपने अंदर की खूबिया डालनी हैं।

उदाहरण -
  • संचार (बात चीत करना दुसरो से)
  • फैसले लेना ( किसी भी तरह का फैंसला लेना किसी भी तरह के दबाव में)
  • टाइम मैनेजमेंट
  • रचनात्मक (कुछ अलग सा करने की क्षमता)
  • नेतृत्व
  • टीम वर्क

योग्यता: योग्यता एक सबसे इम्पोर्टेन्ट सेक्शन है इसमें दी गयी साडी बातें बिलकुल सच होनी चाहिए। आपको योग्यता की सारी डिग्रीज सबमिट करनी पड़ेंगी जॉब लगते ही 10th क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन tk की सारी जानकारी योग्यता में डालनी होगी।

उदाहरण के लिए
  • Passed 10th class in 2010  from xyz school, xyz Place. (grades )
  • Passed 12th class  in 2012 from xyz school , xyz place.  (grades)
  • अगर आपने 10th 12th के आलावा कोई सी भी डिग्री ले रखी है तो वो सब योग्यता में आएगा।

शौक: शौक में आपको अपने शौक डालने है। जो चीज़े आप अपने दिमांक को आराम देने के लिए डेली करते हो। 
उदाहरण के लिए
  • फुटबॉल खेलना
  • वॉलीबॉल
  • स्विमिंग
  • सामाजिक साइटों आदि का उपयोग करना


काम का अनुभव: अगर आप पहली बार नौकरी करने जा रहे है तो वर्क एक्सपीरियंस आपके लिए नहीं  है। वर्क एक्सपीरियंस में उन कम्पनीज की इनफार्मेशन, टाइम पीरियड आता है जहा आपने अभी तक काम किया है।

उदाहरण -
  • Worked in techorbite (2011 to 2012)
  • Worked in wipro ( 2013 to 2014)

वेबसाइट: वेबसाइट में उन कम्पनीज की वेबसाइट आएंगी जहाँ आपने काम किया था अभी तक जो कंपनी आपने अपने वर्क एक्सपेरिएम्स में डाली है उनकी वेबसाइट एंड मेल आईडी।

बस अब आपका एक बेसिक प्रोफेशनल रिज्यूमे बन चूका है। रिज्यूम हमेशा वर्ड फाइल में बनाये। उम्मीद करते है की आप अब अपना रिज्यूम खुद बना सकते है। अगर कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट करके आप पूछ सकते है।


अंत में ->> सबसे खास बात रिज्यूम में कोई गलत सुचना दें। रिज्यूम ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपसे कुछ सवाल जरूर कर सके। अहम बात यह भी है कि आपका रिज्यूम किसी भी तरह से गंदा नहीं दिखाई देना चाहिए।

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment