क्या आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं ? जानिए कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी ।


जानिए कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी

जब व्यक्ति किसी नौकरी या एडमिशन को पाना चाहता है तो उसका अंतिम टेस्ट इंटरव्यू का होता है तो इसलिए सभी लोगो को इंटरव्यू की
अच्छी तैयारी करनी बहुत ही जरूरी है | आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बतायंगे की इंटरव्यू की तैयारी कैसे करते है | साक्षात्कार के दौरान आपकी बातचीत करने के तरीके से आपकी काबलियत का अंदाजा लगाया जाता है | इस दौरान आप साक्षात्कारकर्ता को जितना प्रभावित करेंगे आपकी नौकरी या एडमिशन की सफलता की गारंटी उतनी ही अधिक होगी | इसलिए इंटरव्यू के अलग - अलग प्रारूप को समझना भी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि हर प्रारूप के कुछ खास नियम होते है | आज जमाना कम्पटीशन का है और इंटरव्यू के जरिये इन्टरव्यू लेने वाला आपको हर जरुरी पैमाने पर जांचने का प्रयास करता है और इसी के जरिये यह देखा जाता है की एक इंसान किस तरह दुसरे से अलग और योग्य है | निचे आपकी गलतियों का जिक्र करेंगे और आपको बताएँगे की कैसे इन्हे ठीक किया जा सकता है |

interview tips


अति-आत्मविश्वास: आत्मविश्वास का होने बहुत जरुरी है लेकिन अति-आत्मविश्वास आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है | कई बार इंटरव्यू के दौरान हमे यह महसूस होता है की हम दूसरो से बेहतर है या हमने किसी प्रसिद्ध कॉलेज या विश्वविद्यालय से डिग्री ली है इसलिए हम पहले से जानकार है | इस तरीके के विचार हमारे अन्दर अति आत्मविश्वास को जन्म देती है जिसका असर सीधे हमारे रवैये और हाव भाव पर पड़ता है | जिस कारण हम अपने इंटरव्यू में असफल भी हो सकते है |


गलत बायोडाटा: कई बार लोग नौकरी को पाने के लिए अपने बायोडाटा को बढ़ा चढ़ा कर बताते है. लेकिन ऐसा करने से इंटरव्यू के दौरान उल्टा असर भी पढ़ सकता है. पूछताछ के दौरान अपने द्वारा दी गई जानकारी को सही साबित करने की कोशिश में आपकी विश्वसनीयता खतरे में पड़ सकती है |

कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी:
कोई भी इंटरव्यू लेने वाला सबसे पहले आपके कपडे पहनने के तरीके, आपकी चाल और आपके चहरे के भावो को देखता है जिसके जरिये वह आपकी व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को जांचता है | एक अच्छी शुरुआत उम्मीदवार के confidence के लिए भी जरुरी मानी जाती है | इसके लिए जरुरी है की आप साक्षात्कार जगह पर समय से पहले ही पहुचे जाये | नर्वस हो और सकारात्मक अप्प्रोच के साथ कमरे में एंट्री ले. साथ ही जितना कम हो सके उतने कम गहने पहने | इंटरव्यू पैनल के सामने बिलकुल घबराये |
Latest Recruitment in India
इंटरव्यू के समय मोबाइल जैसी डिवाइस बंद रखे जिससे ध्यान भंग हो | संतुलित आवाज में शब्दों का स्पष्ट उच्चारण रखे | इंटरव्यू से पहले अपने पास कुछ नोट्स बनाकर रखें जिसमे आपकी निजी डिटेल होगी जैसे जन्म तिथी, पहली नौकरी की जोइनिंग तारिख आदि लिख ले |
इंटरव्यू के समय अधिक बोले और ही बड़ा चढ़ा कर प्रशन का उत्तर दे बहुत कम शब्दों में उत्तर देने का प्रयास करे |


प्रभाव कैसे जमाये:
  • चर्चा के दौरान इंटरव्यू लेने वाले को नाम से पुकारे |
  • लंबे समय तक चुप्पी को नजरअंदाज करे |
  • इंटरव्यू के दौरान खुशमिजाज रहे और दोस्तों की तरह बाते करे |

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment