Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू - जानिए 3 स्टेप्स में कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन


Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू

रिलायंस Jio के 4G फोन की प्री बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह फोन 15 अगस्त से टेस्टिंग मोड पर होगा मुकेश अंबानी ने सभी ग्राहकों का
आभार स्पष्ट करते हुए जियो फोन का एलान कर दिया है यह फोन ग्राहकों को मुफ्त में प्रदान जाएगा। लेकिन इसमें सर्त यह राखी गयी है कि उपभोक्ताओं को 1500 रुपए की सिक्योरिटी के साथ यह मोबाइल मुफ्त दिया जायेगा इस 4G फोन में सभी यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा प्रयोग करने की सुविधा दी जाएगी इस फ़ोन को खरीदते समय आपको 1500 रूपये देने होंगे ओर आपके तीन साल बाद आपके बैंक खाते में डाल दिए जायेगे इस तरह Jio 4G फ़ोन आपको मुफ्त में मिल जायेगा ।जिओ 4G फ़ोन की बुकिंग 15 अगस्त से शरू की होगी।

मुफ्त में मिलेगा Jio का नया 4G Phone, देखिये इसके फीचर्स

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू
मुकेश अंबानी ने इस 4G फोन कोभारत का स्मार्टफोनबताया हैं ओर 24 अगस्त से इसकी बुकिंग स्टार्ट की जाएगी यह 4G फोन बहुत सी भाषाओं को स्पोर्ट करेगा। इस फोन की सहायता से आप किसी भी भाषा को अपनी भाषा में सुन सकते हो। इस 4G फोन के साथ कंपनी ने बहुत से ऑफर लांच किये हैं। अगर आपका मन इस 4G फोन को लेने को कर रहा हैं तो आईये जानिए की ये फोन आप कैसे प्राप्त कर सकते हो। आप इस 4G फोन को अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पता कर सकते हो। मुकेश अंबानी का कहना हैं की यह फोन भारत के इंजीनियरो के द्वारा बनवाया गया हैं। इस फोन की एक खास बात हैं की इसमें आपको टीवी चैनल की भी सुविधा दी जाएगी।

कैसे और कहां मिलेगा यह 4G फ्री वाला फोन: आपके किसी भी नजदीकी स्टोर, लेट्स दुकान या शोरूम से जाकर प्राप्त कर सकते हो। यह फ़ोनपहले आओ पहले पाओहिसाब से बेचे जाएंगे।21 जुलाई को रिलायंस के जन्म दाता  मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 40 वर्ष पुरे होने की खुशी के जशन में 4G फ़ोन की शुरुआत की और यह भी कहा की ये फोन सभी भारतुसियो के लिए बिलकुल मुफ्त मिलेगा यानी एकदम फ्री में दिया जायेगा.

यह है फोन की खासियत: इस 4G मोबाइल की सबसे बड़ी विशिष्टता यह है कि यह व्यक्ति के कहने पर भी चलता है। अर्थात यह आपकी आवाज के द्वारा फोन में कॉल, SMS और इंटरनेट की खोज कर सकते हैं वहीं फोन में जियो के कुछ सिनेमा और म्यूजिक एप पहले से ही डाउनलोड किये होगा इस  फोन में 2.4 इंच का डिसप्ले और कीबोर्ड दिया गया है। यह फोन मल्टीमीडिया खूबियों से भरपूर होगा।

आईये जानते है की कैसे करे जिओ फोन 4G की मुफ्त बुकिंग-
हमने आपको जानकारी दी है की 15 अगस्त को जिओ मोबाइल का शुभारम्भ होगा जबकी 24 अगस्त को जिओ फोन 4G की मुफ्त बुकिंग शुरू होगी, अभी jio की और से कोई भी ऑफिसियल सूचना नहीं मिली है की 24 अगस्त से जिओ फोन 4G की मुफ्त बुकिंग कैसे की कराये.
जब भी जिओ की ओर से कोई घोषणा की जाएगी तब हम आपको फौरन यहाँ सभी जानकारी अपडेट कराई जाएगी तब तक के लिए आप इस पेज को अपने ब्राउज़र में सेव कर के रख ले ताकि हम आपको सभी जानकारी हिंदी में प्रदान कर सके.

यह है नए फोन के फीचर्स हिंदी
  • जियो फोन का यह अनलिमिटेड डाटा के प्रयोग की सुविधा जी जाएगी.
  • जियो धन-धना-धन प्लान 150 रुपए में मिलेगा.
  • 153 रुपए में महिने भर अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
  • देश की बहुत सी भाषाओं को कनेकेट करेगा.
  • 24 अगस्त से मुफ्त बुकिंग पर दिया जाएगा फोन.
  • 15 अगस्त से इस फ़ोन का शुभारंभ किया जायेगा.
  • पांच नंबर दबाने पर खतरे का संदेश स्व दूसरों तक पहुंच जायेगा .
  • जियो 4G के इस फोन से जनधन खाते से जुड़ सकेंगे.
  • इस फोन से हमेशा कॉल मुफ्त की जाएगी.

Jio 4G फोन के फीचर्स:
  • Alpha numeric keypad
  • 2.4 inch QVGA display
  • FM radio
  • Torch light
  • Headphone jack
  • SD card slot
  • Four way navigation system
  • Phone Contact
  • Call History
  • Jio Apps

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन
  • जियो की ऑफिशियल वेबसाइट खोले जो है www.jio.com
  • होम पेज पर आपको जियो स्मार्टफोन का बैनर दिखेगा इस पर क्लिक करे।
  • Keep me posted पर क्लिक करें।
  • इसके जरिये आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आप अपना नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की डिटेल डालते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

For more information please open ->> Official Website

Complete रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी हुई Images देखिये –

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू

Jio 4G फोन की प्री-बुकिंग शुरू

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment