डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत ? जानिए इसके अदभुत लाभ


डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत

कुछ समय तो हमे ऐसा महसूस होता है कि हमे जमाने के हिसाब से चलना चाहिए और समय के हिसाब से चीजे बदलते रहने देना चाहिए लेकिन हम इस
बात पर ज्यादा विचार करके इसे अपनी life में लागू कर लेते है जबकि यह एक गलत धारणा या तरीका है क्योंकि हाँ चीजे एक समय के बाद outdated हो जाती है लेकिन फिर भी बहुत सी  चीजे ऐसी होती है जिनकी importance जिंदगी में हमेसा बनी रहती है जैसे कि diary और इसके लिए में आपको एक साधारण उदाहरण के जरिए समझाने जा रहा हुँ जिस से आप diary writing की Importance  को आसानी से समझ सकते हो तो चलिए बात करते है डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत के बारे में

write diary

प्यारे दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में ज़्यदातर व्यक्ति smartphone और लैपटॉप को नियमित use करते और ऐसा महसूस करते है कि जैसे यही उनके लिए सब कुछ है लेकिन एक मायने में उनका पूरा पूरा पेपरलेस हो गया है क्योंकि अगर किसी भी चीज को जैसे नंबर और किसी इवेंट को नोट करने के लिए उन्हें कहा जाय तो वे उसे अपने मोबाइल में आराम से नॉट कर सकते है लेकिन उस नंबर को मानसिक रूप से याद नहीं रख सकते है | वैसे तो सोशल साइट्स या smartphone इस्तेमाल करने के बहुत फायदे  है लेकिन इसके साथ साथ नुकसान भी बहुत सारे है जैसे कि smartphone या सोशल साइट्स  इस्तेमाल करने से किसी चीज को याद रखने के मामले में लोग आलसी से हो गये है और जब smartphone नहीं थे तो व्यक्ति 10-15 फ़ोन नंबर जुबानी याद कर लेते थे | इसलिए जानिए डायरी लिखना क्यों है अच्छी आदत


पहले लोग अपनी personal diary बनाते थे और अपने पास ही रखते थे जिसमे वो अपनी daily life में होने वाले changes और मुख्य बातों को लिखा करते थे और history में यदि आप ध्यान दें तो बहुत से मुख्य बाते देखने को मिलेगी जैसे कि अगर Anne Frank ने diary लिखी होती तो आप और हम history को उसके personal view के हिसाब से जानने योग्य नहीं होते | लेकिन आज के समय  में हम सभी के पास चीजो और मेमोरीज को याद रखने के लिए अच्छा ऑप्शन है।  इसलिए आज के जमाने में diary पास में रखना जरुर तर्कसंगत तो साबित नहीं होता है लेकिन उसके बावजूद भी बहुत सी चीजों के लिए यह काम सकती है और आज हम इसी बात पर कुछ facts जानने योग्य होंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में

यह आपकी बेहद personal हैजहां तक कि smartphone की बात है की अगर आपके पास  smartphone है तो आपके साथ रहने वाला कोई कोई व्यक्ति आपके फ़ोन को कुछ समय के लिए मांग सकता है और आप उसे मना तक नहीं कर सकते लेकिन उसमे आपकी कुछ पर्सनल चीजे भी नोट है।  इसलिए आपकी diary आपके लिए फ़ोन या लैपटॉप की अपेक्षाकर्त कंही ज्यादा अच्छा ऑप्शन है जिसमे आप अपनी जिन्दगी की अच्छी या बुरी सभी detail नोट कर सकते है और इसके लिए एक अच्छी बात यह है कि आपको तो power और ना ही इन्टरनेट इस्तेमाल करना होता है | इसलिए डायरी, smartphone या लैपटॉप से बेहतर होती है। 


सोशल साइट्स से ज्यादा बेहतरहे दोस्तों आज के समय में लोग ब्लोग्स लिखते है या youtube और दूसरी सोशल साइट्स पर फोटोज या वीडिओज़ पोस्ट करते है लेकिन क्या तुम जानते हो कि तुम पब्लिकली जो शेयर करते है और जो आप व्यक्तिगत अपने लिए सोचते है उसमे फर्क होता है और जहां तक की बात है की तो लोगो के साथ तुम वही फोटोज या वीडिओज़ शेयर करते हो जो आप उन्हें अच्चे से दिखाना चाहते हो लेकिन अपनी पर्सनल डायरी में आप अपने अंदाज को चाहे जिस तरह से दिखा सकते हो वो आपके अपने अनुभव है जो किसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं बल्कि केवल आपके अपने लिए है |

प्राइवेसी बेहतरप्यारे साथियो जहां तक की हमारी सोच है प्राइवेसी हर एक मनुष्य के लिए पहली प्राथमिकता होती है। क्योंकि हम अपने पर्सनल विचारो को सहजता के साथ हर किसी के पास बैठकर या रहकर साझा नहीं कर सकते और बहुत सी बातें ऐसी होती है जो बहुत ज्यादा प्राइवेट होती है जिन्हें कोई जाने ये हम कभी नहीं चाहते।ऐसी सभी बातो को तुम अपनी पर्सनल डायरी में नोट कर सकते है क्योंकि फ़ोन के मुकाबले यह ज्यादा प्राइवेसी सुनिश्चित करने वाली अच्ची प्रणाली है | आप अपनी किसी भी प्रकार की भावनाऐ इसमें लिख सकते है | आप यहां तक की इसमें नोट कर सकते है कि क्या आप अपने जिंदगी के बारे में सोच रहे है, जिन्दगी में क्या बनना चाहते है जिससे आपको अपनी पर्सनल लाइफ के प्रति जागरूक होने में मदद मिलेगी | ऐसी सभी बाते अपनी डायरी में नोट करने से आपके पास अनुभव इक्कठे होते जाते है और अपने जज्बे को बढ़ा सकते है अपने उद्देश्य की ओर।  पर्सनल डायरी मनुष्य की privacy को बनाये रखती है |


आपकी writing skills होती है बेहतर आपकी writing skills होती है बेहतर - हे दोस्तों जब भी आप अपनी डायरी लिखते है तो समय - समय पर आपकी writing skills में improve होता जाता है क्योंकि आप जब अपने पर्सनल डायरी लिखते है तो खुद को बिना किसी संकोच के साथ अपनी बातो को लिख देते है और उन चीजो को लिखते समय आपका ध्यान केवल आपके अपने बारे में ही केन्द्रित होता है और अपनी personal life के अच्छे या बुरे अनुभवों को शेयर करते करते आपमें जिन्दगी के लिए एक खास तरह की परिपक्वता के साथ - साथ चीजो के लिए नजरिया बेहतर सा बन जाता है और आपके लिखने की प्रक्रिया में भी उपयुक्त सुधार हो जाता है |

आप दूसरी भाषा सीख सकते है आप दूसरी भाषा सीख सकते हैअब हम बताने जा रहे है कि यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि जब कोई मनुष्य एक से अधिक भाषा का ज्ञाता बन जाता  है तो उस मनुष्य का दिमाग उन दूसरे लोगों की तुलना में जो उससे कम भाषायें जानते है से ज्यादा बेहतर काम करता या उससे कही ज्यादा बेहतर सोचता है।  ऐसे में दूसरी भाषा को सिखने की लिए मनुष्य को उस भाषा को अपनी डायरी में नोट करना होगा जिससे उसे सिखने में ज्यादा मदद मिलेगी। ऐसा करने से आपकी रूचि उस काम में अधिक बढ़ जायगी और आप बोर भी नहीं होंगे तथा साथ ही साथ इस से आपको बिना किसी गलती के डर से भाषा में भी इम्प्रूवमेंट होने का फायदा मिलेगा। क्योंकि यह केवल आपकी ही डायरी है इसलिए बिना किसी गलती के डर से आप इसे जैसे चाहे वैसे से अपनी डायरी में पेश कर सकते है | ऐसे में diary writing आपके लिए फायदेमंद होता है और इसी से dairy writing importance बढाने में मदद मिलती है |


आपका आईना है आपकी diaryजब कोई भी मनुष्य हर दिन अपनी घटनाए डायरी में लिखता है तो इस से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वो मनुष्य अपने बारे में बहुत कुछ जानकारी अपने पास रखता है। यदि आप भी डायरी लिखे और जब भी कभी आप फ्री होते है तो आप उस डायरी को पढ़ें सकते है और जान सकते है कि आपने अपनी जिन्दगी को किस प्रकार से बिताया और क्या यह ऐसा ही है जैसा आपने अपनी जिंदगी में पहले सोचा था और जैसे आप चाहते थे | आप अपनी जिन्दगी में जो कुछ करने या पाने के लिए सोचते है उन सभी बातो को डायरी में लिखे ताकि आप डायरी पढ़कर यह जान सके कि क्या क्या हासिल कर लिया है और क्या है जो अभी हासिल करना है | अपनी डायरी को पढने में सबसे ज्यादा मजा यह होता है कि आप खुद में हुए बदलाओ के बारे में अच्ची तरह से जान सकते है क्योंकि समय - समय पर हमारी प्राथमिकताओं में बदलाओ होते रहते है और उनके बारे में पढना और जानना बेहद रुचिकर सबित होता है | diary writing से तुम आगे आने वाली अपनी जिन्दगी के मकसद के बारे में बेहतर सोच सकते है और past में हमने क्या किया है उन सभी को ध्यान में रखकर जिन्दगी का आसानी से मुल्यांकन कर सकते है


अपने अनुभवों को आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़ें अपनी डायरी के जरिए आप अपनी आने वाली पीढ़ी को आसानी से यह समझा सकते है कि आपका क्या मकसद था और आपने जिन्दगी में क्या हासिल किया है तथा आपका क्या अनुभव और आपका जिन्दगी के लिए कैसा रवैया रहा है। हो सकता है आपकी डायरी को पढ़कर आपकी आने वाली पीढ़ी को सही तरिके से जीने का एक मकसद मिल जाए। इसलिए लिखे अपनी पर्सनल डायरी और अपने अनुभवों को आने वाली पीढ़ी के लिए छोड़ें।

प्यारे साथियो पढ़िए उपरोक्त दी गई जानकारी और जानिए डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत।  इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद बनाए अपनी पर्सनल डायरी और नोट करे अपने मकसद या बीती हुई घटनाओ के बारे में तथा अपनी बची जिंदगी को जिए अपनी डायरी के अनुसार या बीती घटनाओ को ध्यान में रखकर। डायरी के अनुसार जिंदगी जीने से आप अपनी जिंदगी में अच्ची filling महसूस करेंगे।  धन्यवाद। ......


Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment