Ek Parivar Ek Naukri Yojana – Online Application Form


एक परिवार एक नौकरी योजना

दोस्तों सरकारी नौकरी की चाह रखने वालो के लिए खुशखबरी है क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने उन परिवारों के लिए एक योजना की शुरुआत की है जो सरकारी नौकरी करना चाहते है
केंद्र सरकार ने इस योजना का नामएक परिवार एक नौकरी योजनारखा है। अगर आपके परिवार में भी कोई व्यक्ति सरकारी पद पर तैनात नहीं है तो यह योजना आपके लिए खुशियों का पैग़ाम लेकर आयी है “Ek Parivar Ek Naukri Yojana ke Roop me”

जिन परिवारों में एक भी व्यक्ति सरकारी पद पर तैनात नहीं है। उन परिवारों में इस योजना के अंतर्गत सरकार हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराएगी। योजना केवल उन परिवारों पर लागू होगी जिन में कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर हो। व्यक्ति को सरकारी पद उसकी योग्यता के मुताबिक दिया जाइएगा।

आज के समय में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है जितना लगता है और खासतौर से सरकारी नौकरी | ऐसे में जो गरीब परिवार होते हैं और उनके पास नौकरी का कोई जरिया नहीं होता है तो उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | परिवार के पालन पोषण के लिए एक स्थिर और सही नौकरी का होना बहुत ही जरूरी है लेकिन यह हर किसी के साथ सम्भव नहीं हो पाता जिसके पीछे कारण कुछ भी रहा हो | इन्ही परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक परिवार एक नौकरी योजना की शुरुआत की है जिससे  जरूरतमंद बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सके | आईये जानते हैं इस योजना से संबंधित अन्य जानकारी |

एक परिवार एक नौकरी योजना Overview

Other information is provided below for candidates in below section of this web page:


Eligibility For एक परिवार एक नौकरी योजना
  • एक परिवार एक नौकरी योजना के अंतर्गत केवल उस परिवार के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है जहा कोई अन्य व्यक्ति सरकारी पद पर हो।
  • योजना के लिए एक परिवार से एक व्यक्ति ही आवेदन के लिए पात्र है। परिवार का दूसरा व्यक्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
  • योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का राज्य का स्थायी निवासी होना भी आवश्यक है। जिस राज्य से वो आवेदन कर रहे है|

एक परिवार एक नौकरी योजना के लिए - जरूरी दस्तावेज़
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदन भरने हेतु आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • योजना में विभिन्न विभागों के लिए आवेदन स्वीकृत किये जायेगे। अत: आवेदक का पढ़ा लिखा होना आवश्यक है।

Important Dates:
  • योजना के आरम्भ होने की तिथिजारी है

योजन के अंतर्गत 12,000 युवको को नियुक्ति पत्र मिल चूका है। बाकि युवको को आवेदन पत्र जल्द मिल जायेगे। इस योजना के तहत नौकरी की जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सोपी गयी है। योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली नौकरिया अगले 5 वर्षो में नियमित हो जायेगी। अत आपसे अनुरोध है की इस योजना के लिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ ले।

How to ApplyCandidates may follow these instructions to Apply:
  • First of all candidates must log on to the official website of Particular State in which their resident.
  • Then search a suitable “Apply Online” link of एक परिवार एक नौकरी योजना.
  • Register to yourself.
  • Login your account and fill the online application form with your all accurate details in right manner.

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment